Sarkari Yojana

Ration Card Download: ई राशन कार्ड 2024 डाउनलोड

राशन कार्ड आजकल खाद्य सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। यह न केवल आपको सरकारी राशन योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है, बल्कि कई अन्य सरकारी योजनाओं के लिए भी पहचान का प्रमाण के रूप में काम करता है। जानते हैं इसे कैसे डाउनलोड करें;

anjali
By GHS News
Published on

खाद्य विभाग की ओर जारी की गयी इस सुविधा के अनुसार वह सभी नागरिक भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड (Ration Card Download) कर सकते है, जिनका राशन कार्ड कही खो गया है या खराब हो गया है। राशन कार्ड देश के सभी नागरिकों के लिए वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके आधार पर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।

Ration Card Download कैसे करना है इस बारे में आगे विस्तार से जानकारी दी गई है। ध्यान से देखें और फिर बताएं गए तरीके से राशन कार्ड डाउनलोड करें।

Ration Card Download: ई राशन कार्ड 2024 डाउनलोड

Ration Card Download

भारत सरकार के द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए नेशनल फूड सिक्योरटी पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब राशन कार्ड धारक खाद्य विभाग से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। राशन कार्ड से संबंधी सेवाओं को डिलाइजेशन करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम सरकार के द्वारा उठाया गया है जिसमें अब नागरिक अपने ई राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यह देश के नागरिकों के लिए खाद्य विभाग की और से जारी किया जाने वाले एक सरकारी दस्तावेज है जिसके आधार पर वह विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं एवं अन्य प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। Ration Card का उपयोग करके नागरिक किसी भी तरह के दस्तावेज बनाने के लिए आवेदन कर सकते है।

संबंधित खबर पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट: pmkisan.gov.in List, PM Kisan list Status

पीएम किसान सम्मान निधि लिस्ट 2024: pmkisan.gov.in List, PM Kisan list Status

Ration Card Download overview :

आर्टिकल ई राशन कार्ड डाउनलोड 2024
विभाग खाद्य विभाग
वर्ष 2024
पोर्टल नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल
लाभार्थी सभी राशन कार्ड धारक
लाभ ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर घर
बैठे राशन कार्ड डाउनलोड
उद्देश्य लाभार्थियों को राशन कार्ड से संबंधी
सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध
आधिकारिक पोर्टल click here

ई राशन कार्ड डाउनलोड ऐसे करें

यदि आप अपने नए राशन कार्ड को ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें। नीचे राशन कार्ड डाउनलोड करने से संबंधी जानकारी को साझा किया गया है।

  • Ration Card Download करने के लिए nfsa.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में राशन कार्ड के विकल्प में क्लिक करें। ई राशन कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन
  • यहाँ आपको  Ration Card Details On State Portals के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब सभी राज्यों की लिस्ट खुलकर आएगी। ऑनलाइन राशन कार्ड  डाउनलोड
  • इस लिस्ट में से आपको अपने राज्य का नाम चयन करना है। इसके बाद अगले पेज में अपने डिस्ट्रिक्ट का नाम चयन करना है और SHOW के बटन में क्लिक करना है। ई राशन कार्ड डाउनलोड
  • अब RULAR और URBAN में से अपने क्षेत्र के अनुसार चयन करें। ई राशन कार्ड जिलेवार
  • इसके बाद अगले पेज में ब्लॉक का चयन करें। ई राशन कार्ड ब्लॉक
  • ब्लॉक का चयन करने के बाद अपनी पंचायत का नाम चुने। राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
  • इसके बाद अपने गांव का नाम चुने।
  • अब अगले पेज में ग्राम स्तर पर सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुलकर आएगी। ई राशन कार्ड
  • यहाँ आपको अपने नाम के आगे Ration Card नंबर में क्लिक करना है। ई राशन कार्ड डाउनलोड
  • इसके बाद अगले पेज में राशन कार्ड की विवरणी खुलकर आएगी। ई राशन कार्ड
  • अब आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके लिए आपको print page के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आपकी ई राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • इस तरह से नागरिक अब घर बैठे ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर अपने ई राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

स्टेट वाइज ई राशन कार्ड डाउनलोड

यदि आप आप अपने स्टेट पोर्टल के माध्यम से अपने (Ration Card Download) करना चाहते है तो नीचे दी गयी लिंक में क्लिक करके आप अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको अपने स्टेट के नाम के आगे दी गयी लिंक में क्लिक करना होगा।

क्र संख्या राज्य का नामनया ई राशन कार्ड डाउनलोड
1Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
2Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
3Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
4Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
5Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
6Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
7Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
8Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
9Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
10Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
11Meghalaya (मेघालय)यहाँ क्लिक करें
12जम्मू कश्मीर यहाँ क्लिक करें
13Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
14Nagaland (नागालैंड)यहाँ क्लिक करें
15Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
16Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
17Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
18Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
19Mizoram (मिजोरम)यहाँ क्लिक करें
20Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
21Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
22पांडुचेरी यहाँ क्लिक करें
23Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
24Tripura (त्रिपुरा)यहाँ क्लिक करें
25Tamil Nadu (तमिल नाडू)यहाँ क्लिक करें
26Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
27West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें

Ration Card Download से संबंधित (FAQ)

क्या डाउनलोड किये गए ई-राशन कार्ड के जरिये खाद्य वस्तुएं प्राप्त की जा सकती है ?

जी हाँ ई राशन कार्ड के जरिये सभी लाभार्थी नागरिक राशन की दुकानों से अपने लिए खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है।

क्या राशन कार्ड डाउनलोड(Online Ration Card Download) करने के लिए राशन कार्ड संख्या का होना आवश्यक है ?

जी नहीं यदि आपके पास राशन कार्ड संख्या मौजूद नहीं है तो आप अपने राज्य ,डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक पंचायत ,विलेज के आधार पर अपने राशन कार्ड विवरण को डाउनलोड (Ration Card Download) कर सकते है।

nfsa.gov.in पोर्टल में क्या सभी राज्यों के राशन कार्ड संबंधी लिस्ट को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है ?

जी हाँ अब nfsa.gov.in पोर्टल के अंतर्गत सभी राज्यों के राशन कार्ड संबंधी विवरण को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

संबंधित खबर Maiya Samman Yojana: हर महिला को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता, बस भरना है ये फॉर्म

Maiya Samman Yojana: हर महिला को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता, बस भरना है ये फॉर्म

Leave a Comment