LIC Scheme: यदि आप रिटारयमेंट के बाद कोई ऐसी निवेश की स्कीम ढूंढ रहें हैं जिसमें निवेश करके आप जीवन भर एक अच्छी रकम की पेंशन प्राप्त करें तो आपके लिए हम LIC Saral Pension Plan लेकर आ गए हैं। भारतीय जीवन बीमा द्वारा समय समय पर कई प्रकार की रिटायरमेंट स्कीम शुरू की जाती है यह स्कीम भी इनमे से एक है।
अगर आप सरकार अथवा प्राइवेट नौकरी करते हैं तो इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। आप अपनी सैलरी से कुछ राशि बचाकर इस स्कीम में निवेश करके अपने रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन का जुगाड़ कर सकते हैं। अगर इस स्कीम में आप एक निश्चित राशि का इन्वेस्ट करते हैं तो हर महीने 12000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- LIC kanyadan Policy Scheme: हर दिन सिर्फ 121 रुपये करें जमा, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख रुपये
LIC Saral Pension Plan
एलआईसी स्कीम नागरिकों के लिए रिटायरमेंट से सम्बंधित कई पेंशन स्कीम शुरू करती है। आपको इन स्कीम में निवेश करना होता है और आप हर महीने पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इसी प्रकार यह एलआईसी सरल पेंशन प्लान स्कीम भी है। इस स्किम में निवेश करके आप उम्र भर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।
इस स्कीम की एक शानदार बात यह है की इसमें 40 साल से अधिक उम्र वाले नागरिक ही इन्वेस्ट कर सकते हैं। यानी कोई व्यक्ति यदि 40 वर्ष से कम उम्र का है वे इस योजना में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस आयु से लेकर आप 80 वर्ष तक निवेश कर पाएंगे।
हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन!
एलआईसी सरल पेंशन प्लान में नागरिकों को Annuity खरीदनी होती है। आप स्कीम में कितनी भी राशि निवेशक कर सकते हैं उतना ही आपको फायदा भी होगा। लेकिन साल में आप 12 हजार रूपए की Annuity खरीद सकते हैं। स्कीम के तहत निवेश करके आप हर माह पेंशन का लाभ प्राप्त करते हैं।
स्कीम में प्रीमियम भरने के बाद व्यक्ति मासिक, तिमाही, छमाही अथवा सालाना किसी भी रूप में पेंशन ले सकते हैं। एसएसपी एकमुश्त निवेश करके एन्युटी बाय कर सकते हैं।
अब बात करते हैं की आपको 12000 रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी, तो आपको बता दें यदि आप 30 लाख रूपए की एन्युटी बाय करते हैं तो पको हर महीने 12,388 रूपए के पेंशन मिलती है। लेकिन आपको यह एन्युटी 42 वर्ष की आयु में खरीदनी होगी।
यह भी पढ़ें- LIC की शानदार योजना सिर्फ एक बार निवेश करें और जीवनभर पाएं ₹1 लाख की पेंशन!
स्कीम से मिलेगी लोन की सुविधा
अगर आपके परिवार के कोई व्यक्ति बीमार हो गया है और आपको इलाज के लिए पैसों की जरुरत है तो आप पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं। लेकिन आप तब ही ऐसा कर सकते हैं जब आपकी पॉलिसी को शुरू हुए छह महीने पूरे हो जाते हैं। इसके साथ ही आप इस स्कीम से लोन भी निकाल सकते हैं।