Marsons Ltd Share: हाल ही मार्सन्स लिमिटेड कम्पनी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है इस वजह से आज शुक्रवार के दिन शेयर बाजार में सुबह से कम्पनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है। कल गुरुवार को यह शेयर 267.55 रूपए पर क्लोज हुआ था और सुबह 280.90 रूपए पर ओपन हुआ। यानी की यह कल से लेकर अब तक 5 प्रतिशत की उछाल मार चुका है। इस वृद्धि को करके शेयर ने अपने 52 वीक का हाई लेवल छू लिया है। इसके अतिरिक्त इसका 52 वीक का लो लेवल 5.32 रूपए रहा है। एक साल में यह शेयर 4900% की तेजी के साथ बढ़ा है जिससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें- Multibagger Share: 20 हजार लगाकर बने करोड़पति, एक साल में 53,000% का चौंकाने वाला रिटर्न
कम्पनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर
Marsons Ltd कपनी को नैकोफ़ ऊर्जा लिमिटेड से 150 MW ग्रिड -इंटरैक्टिव ग्राउंड माउंटेड पीवी पावर जनरेशन प्लांट डिवेलप करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है। इस ऑर्डर के काम के लिए कम्पनी को 675 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस कार्य को करने के लिए थर्ड पार्टी कम्पनी टेक्नीकल सपोर्ट भी मदद करेगी। थर्ड पार्टी आदित्य क्लीन सिस्टम्स के टेक्निकल कोलैब्रेशन में इस परियोजना का काम किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट कम्पनी के लिए बहुत बड़ा ऑर्डर है जिससे कम्पनी अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत कर पाएगी। ऑर्डर मिलने के कारण ही कम्पनी के शेयर में कुछ दिनों से शानदार तेजी देखी जा रही है।
एक साल में 4900% की तूफानी तेजी
मार्सन्स लिमिटेड कम्पनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न प्रदान करके मालामाल कर दिया है। पिछले एक साल में काफी तगड़ा रिटर्न प्राप्त हुआ है इस दौरान शेयर 4900 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी कर चुके हैं। वर्ष 2023 में यह शेयर 5 रूपए की कीमत पर कारोबार कर रहा था और आज यह अपनी मौजूदा कीमत 280.90 रूपए के हाई लेवल पर पहुंच गया है। यह दर्शाता है की शेयर ने एक साल में बेहतरीन तरीके से अपने कीमत में इजाफा किया है।
इस साल सितंबर के महीने तक शेयर 3398 की वृद्धि कर चुके हैं। पिछले छह महीने में 680 प्रतिशत बढ़ें हैं। इसके अतिरिक्त तीन माह में 337 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दे रहें हैं।