Sarkari Yojana

MP Awas Yojana List: मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची (MP Awas Yojana new List) जारी की है। आप भी यदि इसके लिए आवेदन कर चुके हैं और अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोगी होगा।

anjali
By GHS News
Published on

‘सबके लिए घर’ (house for all) का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के सभी ऐसे नागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध करना है जिन्हें इसकी आवश्यकता है। ऐसे सभी नागरिक को केंद्र सरकार की इस योजना के द्वारा वर्तमान वर्ष में पक्के मकान का लाभ उपलब्ध कराना है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तर पर शुरू की गई MP Awas Yojana भी प्रधानमंत्री आवास योजना का हिस्सा है। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत राज्य के उन सभी पात्र परिवारों को एक बेहतर आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी जो इसके योग्य है।

राज्य सरकार की इस योजना से सभी जिलों के ऐसे नागरिक जो गरीब परिवार से हैं उन्हें रहने के लिए आवास दिलाना है। लेकिन आवास के लिए आपको आवेदन करना होगा और ऐसे व्यक्ति जिन्होंने आवेदन किया है वह अपना नाम मध्य प्रदेश आवास योजना लिस्ट (pm awas yojana mp) में आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।

MP Awas Yojana List: मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक

यहाँ हम आपको PM आवास योजना MP क्या है? और इस Awas Yojana MP की शुरुआत कब हुई साथ ही मध्य प्रदेश आवास योजना में अपना नाम कैसे देखें? यह भी बताएंगे

PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यप्रदेश) क्या है ?

देश में ग्रामीण आवास योजना की उत्पत्ति राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम और ग्रामीण भूमि हीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम से हुयी थी। भारत में ग्रामीण आवास कार्यक्रम का भी अपना एक इतिहास रहा है।1947 के बाद से देश में पुनर्वास के लिए सार्वजनिक आवास प्रोग्राम को शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना से पहले कई ऐसी ही योजनाएं देश में लागू की गयी थी जिसमें मजदूरों /श्रमिकों को रहने के लिए घर उपलब्ध कराये गए थे।

इंदिरा आवास योजना जिसे 1996 को स्वतंत्र कार्यक्रम बना दिया गया था उसके माध्यम से बीपीएल परिवारों को उनके रहने के लिए आवास से सम्बंधित सभी जरूरत को पूरा किया जाता था। इसके बाद साल 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के रूप में इंदिरा आवास योजना का फिर से गठन किया गया। PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) में सभी बेघर परिवार या कच्चे मकान में रहने वाले परिवार को वर्ष 2024 तक पक्का मकान उपलब्ध कराना है।

18 लाख उन सभी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाया जायेगा जो झुग्गी-झोपड़ियों में निवास करते है। बाकी के 2 लाख शहरों के गरीब इलाकों में रहने वाले परिवारों को पक्के घर की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।

संबंधित खबर मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना महिलाओं को जल्द मिलेगा हर महीने ₹1,000 का लाभ

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना महिलाओं को मिलेगा हर महीने ₹1,000 का लाभ

Pradhan Mantri Awas Yojana Key Points

आर्टिकल MP Awas Yojana List
योजना का नाम मध्य प्रदेश आवास योजना
राज्य मध्य प्रदेश
केंद्र योजना का नाम जिसके तहत MP Awas Yojana का लाभ मिलेगा Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin
सम्बंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना शुरू को गयी 2015
उद्देश्य कच्चे व टूटे फूटे मकानों में रहने वाले परिवारों को लाभ देना’ हाउस फॉर ऑल’ के तहत सबको पक्के घर उपलब्ध कराना
लाभार्थी का चयन SECC-2011 Beneficiary
योजना के माध्यम से आवास के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि 1,20,000
Pradhan Mantri Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in mp
rhreporting.nic.in
PM आवास योजना को पहले जाना जाता था इंदिरा गाँधी आवास योजना
इंदिरा आवास योजना को शुरू किया गया जून 1985
इंदिरा गाँधी आवास योजना का मूल्यांकन किया गया वर्ष 2014 में
इंदिरा गाँधी आवास योजना का पुनर्गठन PMAY-G में किया गया 1 अप्रैल 2016 से
PMAYG हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना आधिकारिक वेबसाइट (pmayg.nic.in mp)

MP Awas Yojana List (PMAY) में ऐसे करें अपना नाम चेक (मुख्यमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें)

राज्य के जिन व्यक्तियों के द्वारा एमपी आवास योजना में आवेदन किया गया है वह नीचे दिए गए चरणों के अनुसार लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। MP Awas Yojana List में नाम चेक करने से संबंधित सभी जानकारी को साझा किया गया है।

  • सबसे पहले आपको MP आवास योजना की लिस्ट (MP Awas Yojana List) में अपना नाम देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in mp पर जाना है।
  • यहाँ से आपको अपना नाम एमपी आवास योजना लिस्ट में सर्च करने के लिए इस वेबसाइट के मैं पेज के मीनू बार में Stakeholder पर क्लिक करना है।
  • Stakeholder पर क्लिक करते ही इसके नीचे IAY /PMAYG Beneficiary पर क्लिक करना है। जैसा की नीचे दिया गया है –
    MP Awas Yojana List
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। और इसे डालने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी मोबाइल या डेस्क टॉप की स्क्रीन पर आपको अपना पूरा विवरण (Beneficiary Details) दिखाई देगा; जैसे आपके राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव आदि का नाम और नीचे की तरफ आपको लाभार्थी का नाम भी दिख जायेगा।

अपने नाम से ‘एमपी आवास योजना सूची’ को ऐसे देखें (check MP Awas Yojana List)

एमपी आवास स्कीम 2024 में आपका नाम है या नहीं आप इसके लिए अपने नाम की सहायता से अपना लिस्ट MP Awas Yojana List में नाम चेक कर सकते हैं आईये जानते हैं कैसे –

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट pmayg.nic.in के होम पेज पर जाना है।
  • अब होम पेज पर मीनू बार में दिए हुए ऑप्शन Stakeholder पर जाना है।
  • Stakeholder के नीचे आपको IAY / PMAYG Beneficiary ऑप्शन को चुन लेना है। अपने नाम से 'एमपी आवास योजना सूची' को ऐसे देखें
  • अब आपके मोबाइल /डेस्कटॉप की स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज से आपको यदि अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है तो ऐसे में आपको Advanced Search के बटन पर क्लिक कर देना है।
    अपने नाम से 'एमपी आवास योजना सूची' को ऐसे देखें (check MP Awas Yojana List)
  • अब आपके स्क्रीन पर आपको नया पेज दिखेगा जहाँ आपको अपने स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और ग्राम पंचायत को चुन लेना है।
  • अब आपको scheme name में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin को चुन लेना है आगे बढ़ना है।
  • अपना ईयर (साल) को चुन लेना है।
  • अब आपको यहाँ से कई सारे ऑप्शन दिखेंगे ;जैसे Name search by, search by BPL Number, Search by Husband /Father number
  • इन दिए गए ऑप्शन में से आपको search by Name से के सामने अपना नाम लिखना है और search के बॉक्स पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसे आप अपना नाम आवास योजना सूची में देख सकते हैं।
  • यदि किसी करना से आप अपने नाम से सर्च नहीं कर पा रहे तो आप bpl number, account number, sanction id number और father/husband name आदि से भी अपना सूची में नाम देख सकते हैं।

आधार कार्ड से अपना नाम ‘आवास योजना लिस्ट ‘में चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

AwaasApp Download

  • आवास ऍप डाउनलोड करने के लिए नागरिक को अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर ऍप को ओपन करना होगा।
  • इसके पश्चात प्ले स्टोर ऍप के सर्च सेक्शन में जाएँ।
  • सर्च सेक्शन में AwaasApp सर्च करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में AwaasApp खुलकर आएगा। MP Awas Yojana List: मध्यप्रदेश आवास योजना की नयी सूची जारी, ऐसे करें अपना नाम चेक
  • इसे डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस एप्लीकेशन के जरिये आप आवास योजना से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

जिले जो PMAY GRAMIN List में शामिल हैं (District Wise PMAY Gramin List MP)

नीचे दिए गए जिलों की PM Awas Yojana 2024 मध्यप्रदेश की ऑनलाइन आवास योजना लिस्ट (MP Awas Yojana List) को आप चेक कर सकते हैं –

अलीराजपुर – Alirajpurआगर मालवा – AgarMalwa
रीवा – Rewaदमोह – Damoh
सागर – Sagarदतिया – Datia
छिंदवाड़ा – Chhindwaraरतलाम – Ratlam
राजगढ़ – Rajgarhबड़वानी – Barwani
बालाघाट – Balaghatमुरैना – Morena
भिण्‍ड – Bhindछतरपुर – Chhatarpur
अशोकनगर – Ashok Nagarमंडला – Mandla
बैतूल – Betulनरसिंहपुर – Narsinghpur
निवाड़ी – Niwariबुरहानपुर – Burhanpur
रायसेन – Raisenभोपाल – Bhopal
पन्ना – Pannaनीमच – Neemuch
विदिशा – Vidishaखरगौन – Khargone
खण्‍डवा – Khandwaउमरिया – Umaria
कटनी – Katniउज्जैन – Ujjain
टीकमगढ़ – Tikamgarhझाबुआ – Jhabua
जबलपुर – Jabalpurसिंगरौली –  Singrouli
सीधी – Sidhiशिवपुरी – Shivpuri
इंदौर – Indoreहोशंगाबाद – Hoshangabad
श्योपुर – Sheopurग्वालियर – Gwalior
हरदा – Hardaशहडोल – Shahdol
डिंडौरी – Dindoriशाजापुर – Shajapur
सिवनी – Seoniगुना – Guna
मंदसौर – Mandsaurअनूपपुर – Anuppur
धार – Dharसतना – Satna
देवास – Dewasसीहोर – Sehore

Awas Yojana List MP से सम्बंधित प्रश्नोत्तर /FAQs

MP Awas Yojana List को कैसे चेक करें?

आप किसी भी राज्य से हैं और आप अपना आवास योजना में आवेदन कर लेने के बाद अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाइट pmayg.nic.in mp list पर जाना होगा।

पीएम आवास योजना किस मंत्रालय से सम्बंधित है?

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से सम्बन्धित है।

PM Awas Yojana List MP Gramin कैसे देखें?

MP आवास योजना की सूची देखने के लिए आपको हमारे आर्टिकल में दी गयी प्रक्रिया को देख लेना है और इसको फॉलो करना है। इसके लिए आपको pmayg.nic.in या आप चाहें तो rhreporting.nic.in पर भी जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश आवास योजना 2024 की लिस्ट को अपने नाम से कैसे सर्च करें?

यदि आप अपना नाम MP Awas Yojana List में देखना नहीं जानते हैं तो आपको इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। आर्टिकल की सहायता से आप आसानी से MP आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

किस वर्ष इंदिरा आवास योजना का फिर से गठन किया गया?

साल 2016 में इंदिरा आवास योजना का प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के रूप में पुनर्गठन किया गया था।

आवास योजना के तहत केंद द्वारा तथा राज्य द्वारा कितना व्यय किया जायेगा ?

केंद्र और राज्य के 60 :40 और हिमालयी तथा पूर्वोत्तर राज्यों में इसको 90:10 के रूप में बांटा जायेगा।

ग्राम पंचायत आवास सूची MP 2024 में जिनका नाम शामिल होगा उन्हें सरकार के द्वारा कितनी वित्तीय सहायता राशि वितरण की जाएगी ?

ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जिन परिवारों का नाम एमपी ग्राम पंचायत आवास योजना लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार के द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी।

PM Awas Yojana MP में किसका नाम शामिल किया जाता है?

आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अंतर्गत आने वाले परिवारों का नाम एमपी आवास योजना में शामिल किया जाता है, जिनके पास रहने के लिए पक्के मकान की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है।

संबंधित खबर Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana 2024: सरकार 8000 दे रही है, साथ में रोजगार का मौका भी मिलेगा, आवेदन यहाँ से करें

Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana 2024: सरकार 8000 दे रही है, साथ में रोजगार का मौका भी मिलेगा, आवेदन यहाँ से करें

Leave a Comment