Sarkari Yojana

MP Sambal Card Download 2024 [PDF] संबल योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

मध्य प्रदेश संबल योजना कार्ड असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह कार्ड उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करता है। यदि आपने संबल कार्ड के लिए आवेदन किया है और अब आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान चरण दिए गए हैं:

anjali
By GHS News
Published on

MP Sambal Card मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं को अकसर जनता की भलाई के लिए निकाली जाती हैं। इन्हीं में से एक योजना का नाम है मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल कार्ड योजना (MP Sambal Card Scheme)। सम्बल कार्ड योजना एक सरकारी योजना है जिसका लाभ मध्य प्रदेश के असंगठित कर्मकार नागरिकों को मिलेगा तथा इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को भी सरकार के द्वारा कुछ राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना में और भी कई सारे लाभ हैं जिनकी चर्चा हम नीचे करेंगे।

MP Sambal Card Download 2024 [PDF] संबल योजना कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको भी संबल कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो आज हम आपके लिए sambal card download करने से संबंधी जानकारी लेकर आये है। आइये जानते है संबल कार्ड आवेदन ,लाभ एवं पात्रता इत्यादि से जुड़ी जानकारी को विस्तार रूप से।

संबल कार्ड योजना (MP Sambal Card PDF)

मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा प्रदेश के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल कार्ड योजना (MP Sambal Card Scheme) की शुरुआत की गयी। इस योजना से नागरिकों को अलग-अलग क्षेत्रों की योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ दिया जाएगा। जून 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस योजना का नाम “नया सवेरा” कर दिया गया था। लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की गठन के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 5 मई 2020 को दोबारा से मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल कार्ड योजना (संबल 2.0) के नाम से रिलॉन्च कर दिया गया था।

संबल कार्ड योजना के कुछ मुख्य बिंदु (Highlight)

आर्टिकल संबल योजना कार्ड डाउनलोड
योजना मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल कार्ड योजना
राज्य मध्यप्रदेश
लाभार्थी मध्यप्रदेश राज्य के गरीब असंगठित मजदूर
कब शुरू हुई वर्ष 2018
वर्तमान वर्ष 2024
स्तिथि चालू है
श्रेणी सरकारी योजना
संबंधित विभाग श्रम विभाग, मध्यप्रदेश
उद्देश्य राज्य के गरीब असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन

संबल कार्ड योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • सरकार के द्वारा राज्य की गर्भवती महिलाओं को मातृत्व की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • योग्य छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन राशि के रूप में कुछ धनराशि दी जाएगी।
  • प्रदेशवासियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • अंत्येष्टि की सहायता करने के लिए कुछ धनराशि प्रदान करना।
  • मध्यप्रदेश के दुर्घटना ग्रस्त लोगों का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी।
  • जिन उम्मीदवारों का बिजली का बिल बकाया होगा उनका बिजली का बिल माफ़ कर दिया जाएगा।
  • कृषि के लिए बेहतर उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
  • इस कार्ड का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
  • निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • रोजगार के साधन दिए जाएंगे।
  • तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा।

संबल कार्ड योजना से किन-किन योजनाओं का लाभ मिलेगा।

  • खेलकूद प्रोत्साहन योजना
  • सुपर 5000 योजना
  • अंत्येष्टि सहायता योजना
  • अनुग्रह सहायता योजना (सामान्य मृत्यु तथा दुर्घटना मृत्यु)
  • अनुग्रह सहायता योजना (स्थायी अपंगता तथा आंशिक स्थायी अपंगता)
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • प्रसव पूर्व जाँच प्रोत्साहन राशि योजना (ANC)
  • प्रसव उपरान्त सहायता राशि योजना
  • स्कूल शिक्षा प्रोत्साहन राशि

संबल योजना की पात्रता

संबल योजना की पात्रता नीचे दी गयी है।

  • आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी को संबल कार्ड को डाउनलोड करने के लिए असंगठित श्रमिक होना चाहिए।
  • MP Sambal Card प्राप्त करने के लिए लाभार्थी बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी का परिवार केवल 100 यूनिट बिजली प्रति महीने खर्च करता हो।
MP Sambal Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • बीपीएल कार्ड (BPL card)
  • घर का बिजली बिल (Home electricity bill)
  • समग्र आईडी (Samgra ID)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • मोबाइल नंबर Mobile number)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport size photo)
  • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)

संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Sambal Card 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर “पंजीयन हेतु आवेदन करें” का विकल्प दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।
संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको समग्र आईडी तथा परिवार की आईडी डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को भरना होगा और समग्र खोजे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमे आपका आधार कार्ड माँगा जाएगा। इसमें आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को डालना होगा। और इसके बाद कैप्चा कोड को भरना होगा। अब आपको Request OTP From Aadhar पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आपको ओटीपी वाले बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद “प्रमाणित करें और आधार E-Kyc प्रारम्भ करें ” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपकी जानकारिया दिखाई देंगी, अब कैप्चा कोड को डालने के बाद आपको Update Your Name As Per Aadhaar In Samagra के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी E-Kyc पूर्ण हो जाएगी आपको इसके बाद OK पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर आपकी फोटो के साथ आपकी जानकारी भी दिखाई जाएगी इसके बाद आपको ओके पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपसे कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरकर के आवेदन सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको कुछ शर्तों के विकल्प पर सही का निशान बॉक्स के अंदर लगाना होगा। और इसके बाद सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी संबल कार्ड बनाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगी। आपके सामने अब आवेदन क्रमांक दिखाई देगा इसे आपको संभाल कर रखना होगा। इस क्रमांक के जरिये ही आप अपनी आवेदन की स्तिथि को देख सकते हैं।

संबल योजना कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया – MP Sambal Card Download PDF

  • सबसे पहले आपको संबल कार्ड 2.0 की आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम स्क्रीन पर हितग्राही विवरण का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वहां पर आपको अपना 9 अंको का समग्र आईडी डालनी होगी।
मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना
मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना
  • अब आपके सामने हितग्राही का डेशबोर्ड खुल जाएगा।
  • अब आपके सामने आपकी जानकारिया दिख जाएंगी।
  • आपके सामने मध्य प्रदेश संबल कार्ड डाउनलोड प्रिंट करें का विकल्प आ जाएगा।
  • आपका सम्बल कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।

sambal cards download FAQ.

संबल कार्ड बनने में कितने दिनों का समय लगता है ?

संबंधित खबर राजस्थान सरकार की योजनाएं लिस्ट | Government Schemes in Rajasthan 2024

राजस्थान सरकार की योजनाएं लिस्ट | Government Schemes in Rajasthan 2024

साधारणतय संबल कार्ड बनने में 3 से 4 हफ्ते का समय लगता है।

sambhal card को कैसे बनाएँ ?

संबल कार्ड को बनाने के लिए आपको मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाना होगा तथा हमारे द्वारा ऊपर जिस प्रकार स्टेप बताए गए हैं उनको फॉलो करते जाना होगा।

संबल कार्ड योजना का लाभार्थी कौन है ?

मध्यप्रदेश राज्य के गरीब असंगठित मजदूर संबल कार्ड के लाभार्थी हैं।

संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

संबल कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप sambal.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।

संबल योजना की पात्रता?

सम्बल योजना हेतु आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी नागरिक होना चाहिए।
वह असंगठित क्षेत्र का श्रमिक नागरिक हो।
एवं श्रमिक व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष हो।

संबंधित खबर PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 9.4 करोड़ किसानों को मिली खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 18वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 9.4 करोड़ किसानों को मिली खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 18वीं किस्त

Leave a Comment