News

Mutual Fund Investment: पांच म्यूचुअल फंड जो आपका पैसा करेंगे डबल, नहीं करना होगा 15-20 साल का इंतजार

इन पांच म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करके निवेशक बने गए है मालामाल, इनमे इन्वेस्ट करके निवेशकों ने अपने पैसे डबल किए हैं, मल्टी कैप एवं लार्ज कैप फंड्स के साथ अन्य फंड कर रहे शानदार प्रदर्शन।

anjali
By GHS News
Published on
Mutual Fund Investment: पांच म्यूचुअल फंड जो आपका पैसा करेंगे डबल, नहीं करना होगा 15-20 साल का इंतजार
Mutual Fund Investment: पांच म्यूचुअल फंड जो आपका पैसा करेंगे डबल, नहीं करना होगा 15-20 साल का इंतजार

Mutual Fund Investment: आज के समय में कई प्रकार की बचत योजनाएं संचालित की जा रही है। लोग इन योजनाओं में निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं ताकि वे अपने भविष्य के लिए कुछ पैसों की बचत कर सके। इन्वेस्टमेंट की बात करें तो लोग आजकल म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश कर रहें हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम है लेकिन फिर भी लोग जोखिम उठाकर निवेश कर रहें हैं और उन्हें इससे तगड़ा रिटर्न भी मिल रहा है। इसमें इन्वेस्ट करके लोग मालामाल बने गए हैं।

म्यूचुअल फंड में अधिकतर लोग यही सोच के पैसा लगाते हैं की उनका पैसा जल्द ही डबल हो जाए। आपको इसकी बुरी आदत भी लग सकती है इसलिए सोच समझकर इन्वेस्ट करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य लें। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पांच म्यूचुअल फंड की जानकारी देने जा रहें हैं जो आपको कम ही टाइम में छप्परफाड़ रिटर्न दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Multibagger Share: 20 हजार लगाकर बने करोड़पति, एक साल में 53,000% का चौंकाने वाला रिटर्न

संबंधित खबर Ration Card E-KYC: अब कहीं से भी करा सकते हैं राशनकार्ड E-KYC, सरकार का यह नियम जान लें

Ration Card E-KYC: अब कहीं से भी करा सकते हैं राशन कार्ड E-KYC, सरकार का यह नियम जान लें

Mutual Fund Investment

1. Large Cap Funds

जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियों में इन्वेस्ट किया जाता है उसे लार्ज कैप म्यूचुअल फंड कहते हैं। निवेश से तगड़ा मुनाफा हासिल करने के लिए आप इस फंड को लम्बे समय के लिए चुन सकते हैं। मार्केट में ट्रेंड के अनुसार इन स्टॉक पर इन्वेस्ट किया जाता है। पिछले पांच सालों में इन लार्ज कैप फंडों ने 19 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। भविष्य में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहता है यह उसके कारोबार पर निर्भर करता है।

2. Multi Cap Mutual Fund

मल्टी कैप म्यूचुअल फंड में आप विभिन्न आकर की कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन विभिन्न प्रकार की कंपनियां होती है। लार्ज कैप, मिड कैप तथा स्मॉल कैप कंपनियां शामिल रहती है। बाजार की स्थिति देखकर इसमें निवेश बदला जा सकता है जिससे जोखिम की संभावना कम हो जाती है। फंड मैनेजर अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियां पर पैसा लगा सकते हैं। अगर आप लम्बे समय के लिए इन फंड में इन्वेस्ट करके हैं तो अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। पिछले पांच सालों में 25 प्रतिशत का कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट प्रदान किया है। यह एक बेहतर प्रदर्शन साबित होता है।

3. Flexi Cap Funds

फ्लेक्सी फंड वे म्यूचुअल फंड होते हैं जो स्टॉक मार्केट में विभिन्न क्षेत्रों में इन्वेस्ट करते हैं। इन क्षेत्रों में निवेश का अनुपात भी एक जैसा नहीं रहता यह समय समय पर बदलता रहता है। इस वजह से बाजार का जो उतार चढ़ाव रहता है इसका प्रभाव शेयरों पर कम होता है। इन शेयर ने पिछले पांच साल में इन्वेस्टरों को 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह जो फंड होते हैं इनमे निवेशक छोटे कारोबार की कंपनियों में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं इससे निवेशक को कम खतरा होता है। लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म में इन्वेस्ट करके भविष्य में शानदार रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

4. Contra Funds

शेयर बाजार में निवेशकों की तेज नजर अधिक रिटर्न देने वाले शेयर पर ही लगी रहती है या फिर जो कुछ समय से तेज उछाल के साथ बढ़कर शानदार रिटर्न प्राप्त कर रहें हैं। लेकिन जो कॉन्ट्रा फड्स होते हैं वे ठीक इसके विपरीत होते हैं। जब शेयर बाजार में तेजी आती है और जो शेयर तेजी नहीं कर पाते हैं उनको इस फंड्स में चुना जाता है। हालांकि इन शेयरों में निवेश करना अधिक रिस्क माना जाता है लेकिन लॉन्ग टर्म में शेयर कभी भी बढ़ सकते हैं। इसलिए भविष्य में इन्वेस्टर तगड़ा रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं। इसके रिटर्न प्रदर्शन की बात करें तो पिछले पांच साल में 27 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुके हैं।

5. Multi Asset Allocation Funds

मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स को हाइब्रिड फंडों की श्रेणी में शामिल किया जाता है। इसमें निवेशकों को शेयर, बॉन्ड्स अथवा सोने पर इन्वेस्ट करना होता है। शेयरों की तुलना में इस फंड में जोखिम कम होता है। प्रत्येक फंड्स में आपको 10 प्रतिशत का इन्वेस्ट करना होता है। पिछले पांच वषों की भीतर यह शेयर करीबन 19.2 प्रतिशत का रिटर्न दे चुके हैं।

संबंधित खबर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिजली बिल भरने वालों की हुई मौज, पूरे देश के नया नियम हुआ लागू, जानें

300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिजली बिल भरने वालों की हुई मौज, पूरे देश के नया नियम हुआ लागू, जानें

Leave a Comment