हर कोई व्यक्ति बचत करना चाहता है जिसके लिए वह, अपने पैसों को अच्छी जगह निवेश करना चाहता है, जहाँ से उन्हें अच्छा रिटर्न मिलें और उनका पैसा सुरक्षित भी रहें, ऐसे ही Mutual Fund भी है जहाँ आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहता है और आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है।
Mutual Fund Plan में दो तरह की स्कीम दो तरह की स्कीम चलाई जाती है, एक SIP (Systematic Investment Plan) और दूसरी Lumpsum Plan है, इन दोनों प्लान में बस इतना अंतर है की SIP में हर महीने पैसे जमा करने पड़ते है, और Lumpsum Scheme में सिर्फ एक बार पैसा जमा करना पड़ता है, Mutual Fund के Lumpsum Scheme में मात्र 50,000 रुपए जमा करने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे, और कितने समय बाद मिलेंगे इन सभी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।
वैसे तो इस तरह की स्कीमों में 5,000 रुपए से स्कीम शुरुआत कर सकते है, और इसके अलावा आप 10,000, 15000, या फिर 20,000 भी जमा कर सकते है, आप इस स्कीम में अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार पैसे निवेश कर सकते है, अगर आप SBI के Mutual Fund में पैसे निवेश करते है, तो उसमें आपको 16% का रिटर्न मिल रहा है।
50,000 रुपए जमा करने पर मिलेंगे इतने रुपए
यदि आप अगर 50,000 रुपए 20 साल के लिए निवेश करते है तो 16% ब्याज के हिसाब से आपको 20 साल बाद 9,23,038 रुपए मिलते है, और अगर हम आपके जमा पैसे भी जोड़ दें तो टोटल आपकी अमाउंट 9.73,038 रुपए होता है, अगर आपको 18% ब्याज मिले तो आपको 20 साल बाद 13,19,652 रुपए मिलेंगे सिर्फ 2% ब्याज बढ़ने से 9 लाख से सीधा 13 लाख रुपए मिल रहे है,
और हम इसमें कम ब्याज दर के साथ भी निवेश करते है तो हमें तब भी बहुत अच्छा रिटर्न मिलेगा, अगर हमें 10% रिटर्न भी मिलता है तो उसमें हमें 3,36,375 रुपए यानी की सिर्फ एक बार 50,000 रुपए जमा करने पर 3 लाख से भी अधिक रुपए मिलेंगे।
अगर आप भी Mutual Fund में पैसा निवेश करना चाहते है तो कर सकते है, हालाँकि एक बार निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें क्योंकि Mutual Fund शेयर मार्किट से जुड़ा रहता है तो इसमें आपको वित्तीय जोखिम हो सकता है, इसीलिए समझ कर अपना पैसा निवेश करें।