Business

Post Office PPF Scheme: 1 लाख 50 हजार रुपये जमा करने पर मिलेंगे ₹37,50,000 रुपए

PPF (Public Provident Fund) एक सरकारी बचत योजना है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करने के लिए उपयुक्त है। यह योजना भारतीय डाकघरों द्वारा संचालित की जाती है और इसमें निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर आयकर छूट का लाभ मिलता है।

anjali
By GHS News
Published on
Post Office PPF Scheme: 1 लाख 50 हजार रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹37,50,000 रूपए
Post Office PPF Scheme: 1 लाख 50 हजार रूपये जमा करने पर मिलेंगे ₹37,50,000 रूपए

निवेश के लिए एक ऐसी लॉन्ग टर्म सरकारी स्कीम है, Post Office PPF Scheme जिसका उद्देश्य रेगुलर बचत के जरिए बड़ा फंड तैयार करना है, इस सरकारी स्कीम को रिटायरमेंट योजना के तौर पर देखा जाता है, अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने के इच्छुक है, तो आप भी निवेश कर सकते है।

वैसे तो पोस्ट ऑफिस की और से कई छोटी बड़ी बचत योजनाएं चलाई जाती है, जिनमें से एक PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) स्कीम भी है, जिसमें निवेश करने के लिए आप किसी भी डाकघर में अकाउंट खुलवा सकते है, डाकघर ही नहीं बल्कि किसी भी प्राइवेट बैंक में आप PPF अकाउंट खुलवा सकते है, PPF अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है, यानी की यह लम्बी अवधि के लिए निवेश करने वाली स्कीम है, इस योजना में निवेश करने से न सिर्फ टैक्स बचता है बल्कि गारंटीड रिटर्न भी मिलता है।

संबंधित खबर Flipkart पर 11 रुपये में मिल रहा iPhone, कुछ को मिला, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Flipkart पर 11 रुपये में मिल रहा iPhone, कुछ को मिला, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

कैसे खुलेगा PPF खाता

PPF खाता खोलने के लिए आपको किसी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा, और PPF खाता खोलने हेतु आवेदन पत्र भरें, और साथ ही आपको जरुरी दस्तावेजों की कॉपी करके उसे जमा करना होगा।

  • PPF खाता खोलने हेतु सबसे पहले आप आवेदन पत्र भरेंगे।
  • आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी जमा करेंगें।
  • खाता खोलते समय आपको पहली राशि जमा करनी पड़ेगी, यह रकम चेक व नगद रुप में जमा की जा सकती है।
  • आपको हर साल कम से कम 500 रुपए का निवेश करना होगा।
  • खाता खोलते समय आपको एक वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
  • PPF खाते में गणना हर महीने के 5 तारीख के बाद से की जाती है।

कितने प्रतिशत दिया जा रहा है ब्याज

PPF में अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, यदि आप PPF अकाउंट खुलवाते है तो आपको 15 साल तक निवेश प्रक्रिया जारी रखनी होती है, इस स्कीम पर भारतीय डाकघर की और से अच्छा रिटर्न दिया जा रहा है, यहाँ आपको 15 साल मैच्योरिटी पर कुल 40,68,209 रुपए मिलेंगे, जबकि आपके द्वारा 15 सालों में 22,50,000 रुपए जमा किया गया है, यदि आपका निवेश कुल फंड से हटा दिया जाए तो आपका नेट प्रॉफिट 18,18,209 रुपए होगा, यानी की आपको 18 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा।

लोन की सुविधा: यदि आपको निवेश के 6 साल पूरे होने से पहले ही पैसों की आवश्यकता पड़ रही है तो आप PPF पर लोन ले सकते है, जो की आपको खाता खोलने के तीसरे और पाँचवें साल के बीच में लोन ले सकते है, दो साल पहले खाते में मौजूद शेष राशि के 25% तक लिया जा सकता है।

समय से पहले खाता बंद करने पर क्या होगा: समय से पहले खाता बंद करने पर जुर्माना लगता है, और उस पर लागू ब्याज दर में 1% की कटौती की जाती है, जैसे की मान लीजिए आपने PPF खाते में 5 साल तक 9% तक ब्याज कमाया है तो अगर आप समय से पहले ही खाता बंद कर देते है तो हर साल के लिए ब्याज घटकर 8% हो जाएगा।

आप भी अगर छोटी सी रकम से निवेश शुरु करना चाहते है तो PPF एक लोकप्रिय बचत योजना है, जो की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें आप अधिक समय के लिए निवेश कर सकते है, और आप कम समय में ही अच्छा फंड जमा कर सकते है।

संबंधित खबर Multibagger Share: 20 हजार लगाकर बने करोड़पति, एक साल में 53,000% का चौंकाने वाला रिटर्न

Multibagger Share: 20 हजार लगाकर बने करोड़पति, एक साल में 53,000% का चौंकाने वाला रिटर्न

Leave a Comment