Business

Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹1,16,022 रुपये सिर्फ इतना जमा पर

महिला सम्मान बचत पत्र योजना भारत सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई एक विशेष बचत योजना है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

anjali
By GHS News
Published on
Post Office PPF Scheme: ₹72,000 हजार जमा करने पर मिलेंगे ₹19,52,740 रूपये
Post Office PPF Scheme: ₹72,000 हजार जमा करने पर मिलेंगे ₹19,52,740 रूपये

मोदी सरकार ने 1 अप्रैल 2023 को एक विशेष बचत योजना शुरु की जिसे ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम ‘ के नाम से जाना जाता है, यह योजना विशेष रुप से महिलाओं और बालिकाओं के लिए बनाई गई है, जिसका उद्देश्य मुख्य रुप से महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाना है।

‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम’ महिलाओं के लिए ही शुरु की गयी है और इसमें महिलाओं के नाम से ही खाते खोले जाते है, माता-पिता भी अपनी बेटी के नाम से इसमें निवेश कर सकते है, भारत में महिलाओं को बचत के मामले में हमेशा अग्रणी माना जाता है, इसीलिए महिलाओं के बचत को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है, यह एक सरकारी स्कीम है इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं है, और इसमें बैंक एफडी की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है।

संबंधित खबर अगले साल बंद हो जाएगी ये स्‍कीम, महिलाओं को देती है तगड़ा ब्‍याज, जानें ₹1,00,000 जमा किए तो कितने मिलेंगे?

अगले साल बंद हो जाएगी ये स्‍कीम, महिलाओं को देती है तगड़ा ब्याज, जानें ₹1,00,000 जमा किए तो कितने मिलेंगे?

योजना की मुख्य विशेषताएं

  • इस योजना में केवल महिलाएं ही खाता खोल सकती है, यदि कोई माता-पिता अपनी नाबालिग बेटी का खाता खोलना चाहते हैं तो वो खाता खोल सकते है।
  • ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम’ योजना में वर्तमान समय में 7.5% वार्षिक ब्याज दर दी जा रही है।
  • ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम’ के अंतर्गत आप 1,000 रुपए से लेकर 2,00,000 रुपए तक सालाना निवेश कर सकते हैं।
  • योजना में आपको गारंटीशुदा रिटर्न मिलता है, और यह योजना केवल 2 साल की अवधि के लिए है।
  • यदि आप चाहें तो निवेश के 6 महीने बाद आप अपना खाता बंद कर सकते है।

योजना के लाभ

‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम’ एक सरकारी योजना है इसीलिए यह एक सुरक्षित योजना है, और इसमें बैंक की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलता है, यदि आपको पैसों की आवश्यकता बीच में ही पड़ जाती है तो आप 6 महीने बाद ही पैसा निकाल सकते है।

एक लाख जमा करने पर रिटर्न

‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम’ में न्यूनतम 1,000 रुपए से लेकर और अधिकतम 2,00,000 तक का निवेश कर सकते है, यदि कोई भी महिला 100000 तक का निवेश करती है, और दो साल के लिए जमा करती है, तो 2 साल बाद 7.5% की ब्याज दर के हिसाब से 1,16,022 रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेंगे, यानी की मैच्योरिटी पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से 1,16,022 रुपए मिलेंगे यानी की आपको 8,000 रुपए का फायदा हो रहा है, जो की दूसरे बैंकों की स्कीम के मुकाबले अच्छी स्कीम है और अच्छा रिटर्न भी देती है।

यदि आप एक महिला है, या अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत करना चाहते है तो ‘महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम’ आपके लिए एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है, इसमें आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और साथ ही आपको एक आकर्षक रिटर्न भी देगा।

संबंधित खबर Multibagger Share: 20 हजार लगाकर बने करोड़पति, एक साल में 53,000% का चौंकाने वाला रिटर्न

Multibagger Share: 20 हजार लगाकर बने करोड़पति, एक साल में 53,000% का चौंकाने वाला रिटर्न

Leave a Comment