Business

SBI FD Scheme: इस स्कीम में 400 दिन में मिलेंगे ₹6,46,685 रुपये

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम है जिसमें यदि आप एक निश्चित राशि 400 दिनों के लिए जमा करते हैं, तो आपको परिपक्वता पर लगभग ₹6,46,685 रुपये मिलेंगे।

anjali
By GHS News
Published on
SBI FD Scheme: इस स्कीम में 400 दिन में मिलेंगे ₹6,46,685 रूपये
SBI FD Scheme: इस स्कीम में 400 दिन में मिलेंगे ₹6,46,685 रूपये

अक्सर बैंक अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ सीमित समय के लिए नई-नई योजनाओं का एलान करते है जैसे की भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत कलश योजना नाम से एक नई फिक्स्ड डिपॉसिट स्कीम की शुरुआत की है, जिसमें निवेश करने से ग्राहकों को और बैंकों की तुलना में अधिक रिटर्न दिया जाता है।

SBI की फिक्स डिपॉजिट की योजना आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अपने वेतन का एक हिस्सा अलग रखने में मदद करती है, इस योजना के तहत आपको बैंक की FD की दरों पर ब्याज मिलता है, ईद योजना में न्यूनतम जमा अवधि 7 दिन है और अधिकतम जमा अवधि 10 साल है, और न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपए है, इस योजना के माध्यम से आपको लोन भी दिया जाता है, यदि आप भी FD खाता खोलना चाहते है तो आप ऑनलाइन या एसबीआई की शाखा में जाकर FD खाता खोल सकते है।

संबंधित खबर अगले साल बंद हो जाएगी ये स्‍कीम, महिलाओं को देती है तगड़ा ब्‍याज, जानें ₹1,00,000 जमा किए तो कितने मिलेंगे?

अगले साल बंद हो जाएगी ये स्‍कीम, महिलाओं को देती है तगड़ा ब्याज, जानें ₹1,00,000 जमा किए तो कितने मिलेंगे?

निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न

SBI द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम की मैच्योरिटी के बारे में पता होगा, यदि इसमें आपका पैसा 400 दिनों के लिए जमा होता है, जिस पर आपको 7.1% ब्याज दर दी जाती है, अगर कोई आम नागरिक इस योजना में 6 लाख रुपए निवेश करता है, तो 400 दिनों के बाद उसे लगभग 46,685 रुपए ब्याज के रुप में मिलेंगें, जिस प्रकार मैच्योरिटी पर कुल राशि 6,46,685 रुपए हो जाएगी।

अन्य अवधियों के लिए ब्याज दरें

यदि आप अलग समय अवधि के लिए निवेश करना चाहते है तो बैंक की तरफ से आपको 7 से 45 दिनों की अवधि की FD पर 3.00 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है वैसे ही 46 से 179 दिन :4.50%, और 180 से 210 दिन: 5.25%, 2 साल से 3 साल तक: 7.00% और 3 से 10 साल तक: 6.50% फीसदी कर दिया गया है।

समय से पहले निकासी की सुविधा – आपको अगरअचानक ही पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है, तो आप FD को समय से पहले भी तुड़वा सकते है, हालाँकि इसपर कुछ शर्ते लागू होती है।

  • 5 लाख रुपए से कम की FD पर: 0.5% पेनल्टी
  • 5 लाख रुपए या उससे अधिक की FD पर: 1% पेनल्टी

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

अगर आप SBI में FD खोलना चाहते है, तो इन कदमों का पालन करें :

  • SBI की वेबसाइट पर जाएं, और यूजर नेम और पॉसवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • होम पेज पर “डिपोसिट स्कीम” ऑप्शन चुनें।
  • FD का ऑप्शन चुनें और फिर ई-एफडी का चयन करें।
  • जिस तरह का अकाउंट खोलना है, उसे चुनें और प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • उस खाते को चुनें जिससे पैसे कट कर FD अकाउंट पर जमा होने है।
  • अब अपनी निवेश राशि और अपनी पूर्ण जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद “सबमिट” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ सेविंग्स करता है, और उन पैसों को ऐसी जगह लगाना चाहता है जहाँ से उसे अच्छा रिटर्न मिले और उनका पैसा भी सेव रहे तो ऐसी ही एक स्कीम SBI द्वारा चलाई गई है, SBI FD Scheme जिसका आप भी लाभ उठा सकते है।

संबंधित खबर अमीर बनना है तो मत खरीदें फ्लैट-घर, किराये पर रहें... फिर इतना पैसा हो जाएगा कि एक साथ ले सकेंगे 2 घर

अमीर बनना है तो मत खरीदें फ्लैट-घर, किराये पर रहें... फिर इतना पैसा हो जाएगा कि एक साथ ले सकेंगे 2 घर

Leave a Comment