केंद्र सरकार ने साल 2023 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी, जिसमें इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय महिलाओं को सेविंग्स के प्रति प्रोत्साहित करना है, भारत सरकार महिलाओं के लिए कई प्रकार की स्कीम्स चलती है, इन्हीं में से एक योजना शुरु की है, जिसका नाम ‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ है।
पिछले साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस स्कीम की घोषणा की थी, की दो साल के टेन्योर वाली इस डिपॉजिट स्कीम पर 7.5%के हिसाब से महिलाओं को अच्छा ब्याज दिया जा रहा है, ‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक के लिए ही उपलब्ध है, यानी की 2025 के बाद यह योजना बंद हो जाएगी, यदि आप भी ‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ में निवेश करना चाहती है तो अपने आस-पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट ओपन करवा सकती है, यदि आपकी नाबालिक लड़की है तो आप लड़की के नाम पर अभिभावक के तौर पर उसका अकाउंट ओपन करवा सकते हो।
एक साल बाद निकल सकते है 40% तक पैसा
‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ 2 साल बाद मैच्योर होती है, लेकिन आपको इसमें एक साल बाद ही आंशिक निकासी की सुविधा दी जाती है, एक साल बाद आप 40 फीसदी की रकम निकाल सकते है, यदि आपने दो लाख रुपए जमा किए है तो एक साल बाद आप 80 हजार रुपए की निकासी कर सकते है, यदि किसी भी परिस्थिति में खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो, नॉमिनी इस पेज को क्लेम करके जमा पूंजी को निकल सकते है।
कितने डिपॉजिट में कितना फायदा
‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ यदि इस स्कीम में महिलाएं अगर 50,000 रुपए निवेश करती है, तो इस निवेश पर दो साल की अवधि में महिलाओं को 8,011 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कुल 58,011 रुपए का रिटर्न मिलेगा, और यदि खाताधारक किसी भी कारण से समय से पहले अकाउंट को बंद करता है तो उसे 7.5% ब्याज के बदले 5.50% का ही ब्याज मिलेगा।
वहीं अगर ‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ में 1,00,000 रुपए का निवेश करेंगी तो 7.5% ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे, और अगर 1,50,000 रुपए डिपॉजिट करती है तो दो साल बाद आपको 1,74,033 रुपए मिलेंगे जिसमें 24,033 रुपए आपको सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो फटाफट कीजिए क्योंकि इसमें निवेश करने के लिए आपके पास थोड़ा ही समय बचा है, ‘महिला सम्मान बचतपत्र योजना’ फिलहाल मार्च 2025 तक ही उपलब्ध है।